भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुगलबंदी / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:55, 22 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहते है कि पीछे के दिनों में जाना बुरा होता है
और उसकी बालू रेत में देर तक कुछ खोजते रहना तो और भी बुरा
पर कोई बताये तो
पुराने दिनों के धार की
थाह पाये बिना
भविष्य की आँख में काज़ल कैसे लगाई जाये

एक ड़ोर -टूटी पतंग तब तब
अतीत की मुंडेर पर फड़फडाने लगती है
तो आज के ताज़ा पलों का जीना भी हराम हो जाता है
अब हराम की जुगाली कोई कैसे करे

मेरे मन के अब दो पाँव हो गए हैं
एक पाँव अतीत की चहलकदमी करता है
दूसरा वर्तमान की धूल में धूसरित