भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम गवाही देते हैं / संजय चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 5 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय चतुर्वेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

"मई उन्नीस सौ छियानवे में
मतपेटियों से जिन्न निकला
जिसने हुक़्म आने से पहले ही
एक-एक के कपड़े उतारने शुरू कर दिए
लफ़ंगों से नहीं हम ऋषियों के नाम से शुरू करते हैं

सी० पी० एम० के सर्वोच्च नेता ने
सारे देश के सामने दूरदर्शन को बताया
कि उनकी साठ से ज्यादा कोंग्रेसियों से
गुप्त बातचीत चल रही है
समय आने पर इसका पता चल जाएगा

जो भी भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ हो
उसे धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील माना जाता था
और सामाजिक न्याय के नाम पर
चालू कमुनिस्ट
जबरदस्त जातियों और मौक़ापरस्त लोगों के
मध्यस्थ बन कर रह गए थे
वैचारिक समय इतना पेचीदा
और प्रगतिशील होना इतना आसान
शायद इससे पहले कभी नहीं था

कम्युनिस्टों वाले मंत्रिमण्डल में
वित्तमन्त्री क्लिण्टन वाला था
और यह बताया जा रहा था
कि साम्प्रदायिकता से लड़ने के लिए
आर्थिक नीतियाँ अमेरिका की ही उचित हैं
और यह भी बताया जा रहा था
कि संसदीय राजनीति एक बड़ी करवट ले रही है
और बिना अमरीका की मदद के
मार्क्सवाद को प्रासंगिक रख पाना मुश्किल होगा
बिजनेस स्कूलों से निकल अपवर्ल्डली मोबाइल लड़के
कम्युनिस्टों के अस्तबल में घुस चुके थे
बूढ़े तो पहले से ही तैयार थे
सो शानदार वरयात्रा शुरू हुई
यह कोई लॉन्ग मार्च नहीं था, न कोई जनादेश

दिल्ली में काँग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि यह सरकार चलेगी
क्योंकि हमारा बिना शर्त समर्थन का वादा है
लेकिन उनके पार्टी अध्यक्ष ने बंगलूर में बताया
कि सरकार जल्दी ही गिर जाएगी
क्योंकि वर्तमान प्रधानमन्त्री संसद नहीं है
और चुनाव लड़ते ही हम उसे हरा देंगे

सत्तरूढ़ दल का अध्यक्ष जो अपने को लोहिया का शिष्य बताता था
टी० वी० पर भी भद्दी जवान में बात करता था
और इस फूहड़पन को
ऊँचे स्टार का फिनोमिनन बताया जा रहा था
एक सफल राजनैतिक दलाल ने
जो अपने को धाकड़ सांसद और रिकार्ड तोड़ मसीहा मानता था
हमें बताया कि फूलनदेवी अपराधी नहीं है
जैसे कि बेहमई में जो लोग मारे गए
वे सभी पुरुष प्रधान समाज के घृणित प्रतिनिध थे
और गाँवों में
अचानक मर्दों को इकट्ठा करके गोली मार देना
एक क्रान्तिकारी काम होगा
और सामाजिक न्याय का कोई बड़ा अनुयायी
अगर गृह मन्त्री बन गया
तो यह काम सरकारी स्टार पर चलाया जाएगा
और एक दिन हमें अचानक पता चला
कि बिहार में अपनी पत्नी को छोड़ कर
दिल्ली मैं दूसरी शादी करके
सारे देश के सामने मौज-मस्ती करते एक दढ़ियल को
कैसी पिस्तौल सुन्दरी ने गोली मार दी

सामाजिक न्याय के नाम पर
हम सभी मूल्यों को नष्ट करने की राह पर चल पड़े थे
और मानवसुलभ सुन्दरता और संस्कृत की बात करने को
बिना बहस के सवर्ण मानसिकता का मान लिया जाता था

रक्षा मन्त्री गृह मन्त्री को अफ़सोसनाक
और गृह मन्त्री रक्षा मन्त्री को शर्मनाक बताता था
और अगर कोई कहता कि यह देश के लिए ठीक नहीं है
तो कहा जता था कि यह तो ठीक है
लेकिन इस पर ज्यादा सोचना
साम्प्रदायिक सन्तुलन के लिए ठीक नही है
धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रधानमन्त्री ने झूठ बोला
तो गृह मंत्री ने माफ़ी माँगी
और गृह मंत्री ने सच बोला
तो प्रधान मंत्री ने माफ़ी माँगी
एक दिन रक्षा मंत्री ने झूठ बोला
लेकिन प्रधानमंत्री ने माफ़ी माँगने से इनकार कर दिया
अगले दिन पता चला
कि सत्तारूढ़ दल के अध्यक्ष ने
दस साल के लिए
प्रधानमन्त्री को पार्टी से निकाल बाहर किया

सरकार में तेरह घटक थे
मंत्रिमण्डल में पच्चीस
केन्द्र में चार घटक खिसकाने से

राज्य में बारह घटक मजबूत होते थे
और राज्यों के घटकों को जोड़ने पर
केन्द्र में पाँच नए घटक पैदा होने की सम्भावना थी
विचारों में जो घटक थे
उन्हें सिद्धान्तों में रखते थे
तो लटक पैदा होती थी
और आचारों को मिलाते थे
तो अचार बनता था
लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को सभी प्रतिबद्ध थे
लेकिन लोकतांत्रिक तरीकों से अगर बी० जे० पी० सत्ता में आई
तो सभी फ़ौजी हुकूमत की बकालत करेंगे
ऐसा भी एक प्रस्ताव था

हम घटिया रास्तों से अच्छा उद्देश्य चाहते थे
केन्द्रीय समिति मुझे क्षमा करे
और अगर यह काम संसदीय परम्पराओं के विरुद्ध न हो
तो कुछ रोज़ मैं ऋत्विक घटक के बारे मैं सोचना चाहूँगा ।"