भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चीर भरा पाजामा / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
Hemendrakumarrai (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:39, 10 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }} ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ चीर भरा पाजामा, लट लट कर गलने स...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

चीर भरा पाजामा, लट लट कर गलने से
छेदोंवाला कुर्त्ता, रूखे बाल, उपेक्षित
दाढ़ी-मूँछ, सफाई कुछ भी नहीं, अपेक्षित
यह था वह था, कौन रूके ठहरे, ढलने से
पथ पर फ़ुर्सत कहाँ। सभा हो या सूनापन
अथवा भरी सड़क हो जन-जीवन-प्रवाह से,
झिझक कहीं भी नहीं, कहीं भी समुत्साह से
जाता है। दीनता देह से लिपटी है, मन
तो अदीन है। नेत्र सामना करते हैं, पथ
पर कोई भी आये। ओजस्वी वाग्धारा
बहती है, भ्रम-ग्रस्त जनों को पार उतारा
करती है, खर आवर्तों में ले लेकर मथ
देती है मिथ्याभिमान को। यही त्रिलोचन
है, सब में, अलगाया भी, प्रिय है आलोचन।

(कविता संग्रह 'उस जनपद का कवि हूँ' से)