भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुनर्जन्म का सुख / पुष्पिता
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:24, 25 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)
वह मुझे सुनता है
अपने पहले प्यार की तरह
वह मुझसे खेलता है
बचपन की यादों की तरह
वह मुझे खिलाता है
अपने सुख का पहला कौर
वह मुझे देखता है
अपने भविष्य की तरह
वह मुझे सहेजता है
अपनी हथेलियों की तरह
वह मुझे चूमता है
अपने अनमोल सपने की तरह
वह मेरे मौन को पढ़ता है
सबसे सशक्त संवाद की तरह
वह मुझे रचता है अपने प्यार से
वह मुझे देता है पुनर्जन्म का सुख
अपनी संतान को जन्म देने से पहले
वह मुझमें जनमाता है प्यार
सारी स्तब्ध गति के बावजूद
मैं उस तरह नहीं चल रही
जैसे दुनिया दौड़ रही है
क्योंकि
मैं जानती हूँ
जहाँ गति होती है
वहां गहराई नहीं होती है बहुत।