भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रणय-वक्ष / पुष्पिता
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:10, 26 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आँखें
एकनिष्ठ साधती हैं
अपने प्रणय-गर्भ में
तुम्हारी संवेदनाएँ
तुम्हारा प्रेम
प्रणय का ऋषि-कानन
अनुभूतियाँ रचती हैं
दुष्यंत और शकुंतला की तरह
प्रणय का नव-उत्सर्ग
गंदर्भ विवाह का आत्मिक संसर्ग
सच्चाई की धड़कनों से गूँजता
मनुष्यता की साँस से साँस खींचता
प्रेम के लिए अपने प्राण सौंपता
तुम्हारा प्रणय-वक्ष
स्वर्ग का एक कोना
जहाँ प्यार के लिए
सर्वस्व समर्पण
जहाँ बरसता है रंग
बरखा की तरह।