भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अधम कहानी / शिरीष कुमार मौर्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 26 मई 2014 का अवतरण
स्त्री देह में धँस जाने की लालसा पुरुषों में पुरानी है
और मन टटोलने का क़ायदा अब भी उतना प्रचलित नहीं
लाखों वर्षो में मनुष्य के मस्तिष्क का विकास इस दिशा में बेकार ही गया है
जब भी
नाभि से दाना चुगती है होठों की चिडिया
तो डबडबा जाती हैं उसकी आँखें
कुछ प्रेम कुछ पछतावे से
प्राक्-ऐतिहासिक तथ्य की तरह याद आता है कि यह भी एक मनुष्य ही है
इसे अब प्रेम चाहिए
लानतों से भरा कोई पछतावा नहीं