भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन्कार / माया एंजलो

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:34, 29 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया एंजलो |अनुवादक=विपिन चौधरी |...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रियतम
क्या किसी दूसरे जीवन या भूमि में

तुम्हारे होठों, तुम्हारे हाथों,
तुम्हारी निडर और आकस्मिक हँसी
और उन मीठी ज्यादतियों के बारे में जान पाऊँगी जिन्हें मैं पसन्द करती हूँ

हमारे मिलने की क्या सम्भावनाएँ हैं ?
बिना तय भविष्य में हम
किसी दूसरी दुनिया में हम फिर मिलेंगे,

मैं अपने शरीर को किसी भुलावे में नहीं रख सकती
एक बार फिर मैं
एक और मधुर मुलाकात के बिना
मृत्यु के लिए भी मैं
आगे क़दम नहीं रखूँगी