भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आप आए याद की वो फ़ित्ना सामानी हो गई / सरवर आलम राज़ ‘सरवर’

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:45, 1 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरवर आलम राज़ 'सरवर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप आए याद की वो फ़ित्ना-सामानी गई
थी हमें दिन रात की जो इक परेशानी गई

अहल -ए-दिल उठ्ठे, जुनूँ की चाक-दामानी गई
वाये-हसरत! आरज़ूओं की ग़ज़ल-ख़्वानी गई

एतिबार-ए-हस्ती-ए-मौहूम इक अफ़्साना था
ग़ौर से खुद को जो देखा, सारी हैरानी गई

उम्र भर हम आशना-ए-गुल,ख़िज़ाँ दीदा रहे
गुलशन-ए-हस्ती में अपनी क़द्र कब जानी गई?

आह! ये मौज-ए-हवादिस की करम-फ़रमाईयाँ!
हम से अपनी शक्ल भी मुश्किल से पहचानी गई

किसको फ़ुर्सत है कि सोचे इम्तिहान-ए-देह्र में
ख़ू-ए-इन्सानी गई कि रूह-ए-इन्सानी गई?

मुझको क्या होगा भला हासिल बयान-ए-हाल से?
आप की महफ़िल में पहले कब मेरी मानी गई?

जब से वो आये हैं, तू बुत की तरह ख़ामोश है
ये बता "सरवर"! कहाँ तेरी हमा-दानी गई?