भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बारिश में भीग-भीग / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:14, 1 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बारिश में भीग-भीग
धान रोपने के लिए लेउ लगाता खेतिहर
हुलक कर कहता है --
पानी पा गया
तो किसानी बन गई
लगता है बाल-बच्चों के
नसीब में बदा है
भात !
सानी-पानी के नशे में डूबे हुए बैल
जड़ता जोत रहे हैं
जैसे कहानी से चलकर हल में नध
गए हैं प्रेमचंद के ‘हीरा-मोती'
खेत भी पानी पाकर
तन गया है चम्मेल
और ज़र्रा-ज़र्रा महक उट्ठा है
माटी का मन
किसान की घरवाली
निहाल हो रही है
निहार-निहार कर अपने खेत
किसान के विश्वास में
मेहनत की चमक है !