भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऋतु की मरजाद / राजेन्द्र गौतम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 1 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शीशम का
नीमों से
नीमों का
पाकड़ से
बना हुआ अब भी सम्वाद है

शहतूतों की
टहनी
धीरे से
हाथों में
ले-लेकर सहलाना
शिशु-सा गोदी में भर
बर्फ़ीली आँधी के
दंशों को भुलवाना
यह क्या कम है
अब तक --
बासन्ती हवा ! तुम्हें
वचन रहा याद है ।

डरा-डरा
सहमा-सा
मुँह लटकाये रहता
ख़ामोशी का जंगल
खाल तनों की उधेड़
निर्दय पच्छिमी हवा
हँसती थी कल खल-खल
अँखुओं की
ख़ुशबू से
पेड़-पेड़ ने
रख ली
ऋतु की मरजाद है ।