भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शम्सुद्दीन तुम कहाँ गए / दिलीप चित्रे
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:58, 16 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिलीप चित्रे |अनुवादक=तुषार धवल |...' के साथ नया पन्ना बनाया)
शम्सुद्दीन तुम कहाँ गए
हिन्दुत्व के इस जंगल से
बाहर या अन्दर
यह आख़िरी युद्ध है
सब्ज़ा और तुलसी के बीच
हरे और भगवे
दोनों से रक्त सिर्फ़ लाल ही बहेगा
शम्सुद्दीन तुम नहीं होंगे
इण्डिया या हिन्दोस्ताँ या भारत की
क़यामत मनाने को
तुम्हारी बेवारिस लाश
जकड़ी हुई है जिस राजनीति के पाश में
वह लावारिस राजनीति
सियासत की रण्डीबाज़ सारंगी के साथ
दादरा का सम छू लेती है
इस बेदर्द ज़माने का ।