भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अकेला / नेमिचन्द्र जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:10, 23 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नेमिचन्द्र जैन |संग्रह=एकान्त / नेमिचन्द्र जैन }} :::उड़ ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उड़ चला अकेला,

तोड़ प्रीति-बन्ध विहग उड़ चला अकेला ।

भूले सब स्नेह-गान,
छोड़ा तरु-तीर मोह,

उड़ा विकल खग अजान श्वेत पंख फैला ।

आशा विश्वास धीर
भर कर मन में अकूल,
बिसरा पथ-प्यार-पीर,

उड़ता जाता अधीर कहीं इस अबेला ।



(1937 में आगरा में रचित)