भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पृथ्वी-आकाश / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 25 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=ताप के ताये हुए दिन / त्रिलोचन }} पवन श...)
पवन
शाम बीतने पर
बँसवारी में
छिप कर आता है
रुक-रुक कर
बाँसुरी बजाता है
नीम के फूलों की
हरी-हरी सुगन्ध पिए
रात
मौन रहती है
बाँसुरी की तान सुना करती है
तारे चुपचाप देखा करते हैं
पृथ्वी को
राहें उदास देखती हैं
आकाश को ।