भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात हुई है / बुद्धिनाथ मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 15 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
रात हुई है चुपके-चुपके
इन अधरों से उन अधरों की
बात हुई है चुपके-चुपके ।
नीले नभ के चाँद-सितारे
मुझ पर बरसाते अंगारे
फिर भी एक झलक की ख़ातिर
टेर रहा हूँ द्वारे-द्वारे ।
मेरे मन की छाप-तिलक पर
घात हुई है चुपके-चुपके ।
इक चिड़िया ने आकर कैसे
नीड़ बनाया, देख रहा हूँ
भीतर बाहर कैसे एक
नशा-सा छाया, देख रहा हूँ ।
देख रहा हूँ कैसे शह से
मात हुई है चुपके-चुपके ।
मेरा उससे परिचय इतना
जितना ओसबिन्दु का तृण से
कोई पता नहीं कब जलकण
टूट गिरे सीपी में घन से ।
इक हिरना की आँखों में
बरसात हुई है चुपके-चुपके ।