भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रिश्ता भींग गया / बुद्धिनाथ मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 15 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
साथ चले जब एक राह पर
दोनों सूखे थे
तय करते दूरियाँ दुबारा
रिश्ता भींग गया ।
क़दम दो क़दम तक थी
केवल बातें ही बातें
रुई हाथ में, सोच रहे
कैसे तकली कातें ।
लोगों की टोकाटाकी से
बच-बचकर चलते
पहुँचे जोड़ा ताल
कि कोरा रिश्ता भींग गया ।
कभी-कभी गहरी साँसें भी
घनी छाँह देतीं
कौए की ममता कोयल के
अण्डे है सेती ।
पथ की धूल पाँव से सिर तक
चढ़ी सोनपाँखी
बादल हुआ पसीना
सारा रिश्ता भींग गया ।
तन की रीत गाँव में मन के
झूठी लगती है
चोरी की खट्टी अमिया भी
मीठी लगती है ।
पार कर गया मरुथल
लेकर सपना सागर का
पानी के कोड़ों का मारा
रिश्ता भींग गया ।