भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कसमें खाई हैं मेघों ने / बुद्धिनाथ मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:56, 16 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कसमें खाई हैं मेघों ने
पास नहीं आने की ।
निकली बाहर नहीं इसी से
गोरी बरसाने की ।
वे रिश्ते-नाते गाँवों के
लोकगीत, वे मेले
सबसे सबका नाता टूटा
पड़े रह गये झूले ।
फुरसत नहीं किसी को
बरगद छैयाँ सुस्ताने की
पनघट को ढूँढ़े वह बेला
गागर छलकाने की ।
इस महाल में ‘राम राम’ तक
करते नहीं पड़ोसी
तरस गया खुलकर हँसने को
मेरा मन परदेसी ।
फिर भी जिद है नगर छोड़कर
गाँव नहीं जाने की
बार-बार एक ही भूल
कर-करके पछताने की ।
जिसने रचा विकास, उसी का
नाम पड़ गया चाकर
मायालोक मुक्ति का सबको
रखता दास बनाकर ।
इच्छा हर भैये की होती
अपने घर जाने की
लेकिन जाए कहाँ नरक से
चिन्ता है दाने की ।