भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुधियाँ गुमनाम / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:57, 20 जुलाई 2014 का अवतरण
पर्वत की
ऊँचाई पर पल भर को ठहर गई
शाम
बेच गई बनजारिन धूप
पेड़ों की बड़ी-बड़ी छाँव
माँझी के गीत क्या रुके
चपुआ ने रोक दिए पाँव
तट पर
ताबीज़-सी बँधी पानी की पालकी
ललाम
घाटी से घण्टियाँ चलीं
मटमैले गाँवों की ओर
लिपट गई प्राण-गाँसिनी
जल-भीनी बंसी की डोर
मौन हुई
महराबों पर चहक भरी सुधियाँ
गुमनाम
चरण धरे अँधियारे ने
टूट रही पगडण्डी दूर
नभ दृग में मोती झलका
सिमट गया सन्ध्या सिन्दूर
दिन की
अभिव्यक्ति पर लगा अनबूझी रात का
विराम !