भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाम समास हुए / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:37, 11 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=किरण क...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जितने दूर हुए तुम हमसे
उतने पास हुए
दर्द गीत बन गया
जिस घड़ी प्राण उदास हुए
याद किसी ज़िद्दी बालक-सी
पकड़ एक उँगली
उगी जिस तरह प्रीत उसी
आँगन की ओर चली
भर-भर आई आँख ब्याज से
पाँच-पचास हुए
सुबह तुम्हारे ही सुहाग की
साड़ी में आई
जाते-जाते शाम तुम्हारे
ढंग से शरमाई
सुधि की गन्ध मिली, पतझर के
दिन मधुमास हुए
रात झुकी तुलसी-चौरे पर
दिन के पूजन को
ऐसा लगा कि जैसे तुमने
परस दिया मन को
युग-युग के भूले-बिसरे
दो नाम समास हुए