भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चन्दा मामा का गीत / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:50, 18 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह= रमेश र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
चन्दा मामा दूर के
नखरे बड़े हुज़ूर के
तोड़ रहे हैं छत पर चढ़कर पत्ते बड़े खजूर के ।
चन्दा मामा दूर के ।।
नीले-नीले आसमान में
दिया जले जैसे मकान में
बैठ गए हैं सई-साँझ से रंग लिए अमचूर के ।
चन्दा मामा दूर के ।।
सीढ़ी-सीढ़ी चढ़ते जाते
धीरे-धीरे बढ़ते जाते
इतने बढ़ जाते हैं जैसे फुलके हों तन्दूर के ।
चन्दा मामा दूर के ।।
कभी दिखें नाख़ून बराबर
कभी दिखें फूटी-सी गागर
कभी-कभी हफ़्तों छिप जाते मारे किसी गरूर के
चन्दा मामा दूर के ।।