भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीत-4 / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:13, 31 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केद...)
टूटें न तार तने जीवन-सितार के
ऎसा बजाओ इन्हें प्रतिभा की ताल से,
किरनों से, कुंकुम से, सेंदुर-गुलाल से,
लज्जित हो युग का अंधेरा निहार के ।
टूटें न तार तने जीवन-सितार के
ऎसा बजाओ इन्हें ममता की ज्वाल से
फूलों की उंगली के कोमल प्रवाल से,
पूरे हों सपने अधूरे सिंगार के ।
टूटें न तार तने जीवन-सितार के
ऎसा बजाओ इन्हें सौरभ के श्वास से,
आशा की भाषा से, यौवन के हास से,
छाया बसन्त रहे उपवन में प्यार के ।