Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 08:57

गीत-4 / केदारनाथ अग्रवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:57, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टूटें न तार तने जीवन-सितार के

ऎसा बजाओ इन्हें प्रतिभा की ताल से,

किरनों से, कुंकुम से, सेंदुर-गुलाल से,

लज्जित हो युग का अंधेरा निहार के ।


टूटें न तार तने जीवन-सितार के

ऎसा बजाओ इन्हें ममता की ज्वाल से

फूलों की उंगली के कोमल प्रवाल से,

पूरे हों सपने अधूरे सिंगार के ।


टूटें न तार तने जीवन-सितार के

ऎसा बजाओ इन्हें सौरभ के श्वास से,

आशा की भाषा से, यौवन के हास से,

छाया बसन्त रहे उपवन में प्यार के ।