भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाख़ून का वेतन / महेश उपाध्याय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:19, 22 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश उपाध्याय |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
फ़ाइलों की चेतना से दूर
कोट के ढीले बटन-सा झूलता जीवन
चाहता आवाज़ देना तो
काँप जाता है थके नाख़ून का वेतन
आग होती गई
उछली बूँद की ठण्डक
हीनता की बेल का नासूर
कहाँ से लाए
खुदी के वास्ते चकमक
बुन रही हैं घड़ी की सुइयाँ
नई उलझन
चेतना से दूर ।