Last modified on 24 अगस्त 2014, at 22:33

बड़ा सूनापन है तुम्हारे बिना / रविकांत अनमोल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 24 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |अनुवादक= |संग्रह=ट...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बड़ा सूनापन है तुम्हारे बिना
उदास आज मन है तुम्हारे बिना

वो ताज़ा हवाओं के झोंके नहीं
अजब सी घुटन है तुम्हारे बिना

नहीं अब वो दर्दे-जुदाई नहीं
मगर इक चुभन है तुम्हारे बिना

बरसते हैं सावन में बादल मगर
तरसते नयन है तुम्हारे बिना

ये सर्दी की ठिठुरी हुई चाँदनी
सुलगती अगन है तुम्हारे बिना

वही ज़िन्दा-जावेद<ref>जीता-जागता</ref> 'अनमोल' है
मगर बेसुख़न<ref>चुपचाप,जो बात नहीं करता</ref> है तुम्हारे बिना
                               

शब्दार्थ
<references/>