भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कर लो आत्मसात् तुम मुझको / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 26 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

  (राग भैरवी-ताल कहरवा)

 कर लो आत्मसात्‌‌ तुम मुझको अपनेमें, मेरे सर्वस्व!
 मेरे अहंकार-ममताका रह न जाय कुछ भी अस्तित्व॥
 तुममय हो जाऊँ मैं, कुछ भी रहे न मेरा तुमसे भिन्न।
 तुममें एकमेकता मेरी रहे नित्य अक्षय अच्छिन्न॥
 तुम ही मुझमें बोलो, देखो, सुनो, करो सारे ही काम।
 तुम ही स्पर्श करो, सूँघो सब, चखो रस विभिन्न अभिराम॥
 हो जायें सब धन्य तुम्हें पा, हो जायें सब ही कृतकृत्य।
 चलता रहे तु्म्हारा के्वल इसमें लीलामय! रस-नृत्य॥