भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाम का विराम / महेश उपाध्याय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 29 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश उपाध्याय |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दिन के इतवार में
कई-कई बार
अपने से जूझते हुए
पूछा है अपना ही नाम
बेनक़ाब घड़ियों के
आस-पास बैठकर
बूँद-बूँद पी डाला
तीस बरस का ज़हर
फिर भी हैं पाँव बेलगाम
अपने से जूझते हुए
प्रश्नों के घेरों को
तोड़ा है टूटकर
फिर भी कुछ प्रश्न
रह गए दूर-दूर पर
पाया है नाम का विराम
अपने से जूझते हुए ।