भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिभाएँ अपनी ही आग में / अविनाश मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:05, 1 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अविनाश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कोई इलाहाबाद का था
यह उसके लिए बहुत था
कोई ‘सिंह’ था
यह उसकी सबसे बड़ी योग्यता थी
वह इसे नाम के आगे लगाए या न लगाए
सब इस तरह अपने-अपने
जनपदीय और जातीय वैभव में
बहुत और योग्य थे
जबकि बहुत सारे योग्य लोग
सिर्फ़ इस वजह मार दिए जाते थे
क्योंकि वे इनकार करते थे...