भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उतरा ज्वार / दूधनाथ सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 1 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दूधनाथ सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उतरा ज्वार ।
जल
मैला ।
लहरें
गयीं क्षितिज के पार ।

काला सागर
अन्धी आँखें फाड़
ताक रहा है
गहन नीलिमा ।
बुझे हुए तारे
कचपच-कचपच
ढूँढ़ रहे हैं
ठौर ।

मैं हूँ मैं हूँ
यह दृश् ।

खोज रहा हूँ
बंकिम चाँद
क्षितिज किनारे
मन में
जो अदृश्य है ।