भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुख़बिर हवाएँ / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:31, 9 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=इतिहा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
साँस छोड़ो
बहुत आहिस्ता
यहाँ मुखबिर हवाएँ डोलती हैं ।
डोलतीं जिस रूप में
जिस रंग में
पहचानना मुश्किल
सुई में धागा
पिरोतीं किस तरह
यह जानना मुश्किल
हर किसी से
जोड़ मत रिश्ता
यहाँ मुखबिर हवाएँ डोलती हैं ।
पेड़-पर्वत कोठियों के
कान भरतीं,
जेब भरती हैं
एक प्रतिशत
गन्ध की आलोचना से
ऐश करती हैं
बोल मत
दो लब्ज़ दानिश्ता
यहाँ मुखबिर हवाएँ डोलती हैं ।