भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुद्राएँ बदल-बदलकर / जगदीश पंकज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:44, 14 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश पंकज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुद्राएँ बदल-बदलकर दर्पण में देखते रहे
अभिनय में बँध गया स्वयं
दर्दीला रूप अनमना

प्रतिबिम्बित
मन तैरता रहा आँखों में
बेढंगे रंग जैसे भर गए पाँखों में
करवटें बदल-बदल कर रातों में सोचते रहे
वक्रों से घिर गया स्वयं जीवन का
चित्र यह घना

विद्रोही
भृकुटियाँ कभी रह गए खींचकर
हम तो पीड़ा भी होठों में पी गए भींचकर
तेवर हम बदल-बदल कर निरर्थक चीख़ते रहे
सबका व्यक्तित्व जो स्वयं छिद्रों को
जोड़ कर बना

मुँह को
बिचकाकर की अपने से ही मसखरी
अपने घर में की अनगिन बार स्वयं तस्करी
साथी नारे लेकर ख़ुद को ही टेरते रहे
वादों में बिंध गया स्वयं दर्शन
अनुताप में सना