भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आ गया बाज़ार / जगदीश पंकज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 18 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश पंकज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ गया बाज़ार
घर की देहरी को लाँघ
प्रातः से शयन तक

आपको क्या चाहिए
बाज़ार ने तय कर दिया है
और विज्ञापन दिखाकर
तश्तरी में धर दिया है

सोचने के कार्य को
उपलब्ध हैं अब पारखी
अन्तिम चयन तक

सिर्फ़ व्यय का मन्त्र
पीढ़ी को सिखाया जा रहा है
और क्रेडिट-कार्ड का सन्देश
घर में भा रहा है

क्या स्वदेशी ,क्या विदेशी के
तराने छोड़, दौडें
अब अयन तक

इस व्यवस्था में प्रबन्धन के
नियम काफ़ी कड़े हैं
हम किसी उत्पाद के ही
लक्ष्य बनकर आँकड़े हैं

हम इकाई बन रहे बस
लाभ से लेकर
निरर्थक अध्ययन तक