भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपने देखती आँखें / भारत यायावर
Kavita Kosh से
Linaniaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:26, 1 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=मैं हूँ, यहाँ हूँ / भारत यायावर }} कि...)
कितना कठिन है
एक लगातार चलने वाली लड़ाई को
कविता सौंप देना ।
सौंप देना
अपनी आँखें
जो लगातार
सपने देखती हों ।
सपने देखने चाहिएँ
सपने
जो हमें
सही-सही सरोकारों से
जोड़ते हैं
सपने
आँखों की तरह ही
कीमती हैं ।
सपने देखती आँखें
कितनी ख़ुश हैं ।
कितनी भरी-भरी-सी !
कितने ही भरपूर प्रेम की
ज्वाला में जली हुई-सी !
सपनों में आँखें डूबी हैं
क्या अच्छा है
मुक्ति का बल
इस बन्धन से बंधा हुआ है
दुनिया का अपनापन
इससे सजा हुआ है ।