भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पा लिया अन्तस् / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:13, 23 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=अतल की ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
पा लिया अन्तस् अतुल भण्डार का
झर गया डर टूटते परिवार का ।
आ समाया आँख में दरवेशपन
दूरियों तक दृष्टि फैली अद्यतन
क्षितिज छाहें साँवली, राहें हुईं
अतल की लय में खिले सातों वरन
एक पारावार का आशीष पा
बढ़ गया आकाश मेरे प्यार का ।
स्नेह सागर का सहज स्वीकार कर
पँख पाए हंस के, आवाज़ भी
थिर-अथिर की नीलिमा को नापने
हुमस-हिलकोरें मिलीं, परवाज़ भी
पत्थरो ! बहुवचन-स्वर पहचान लो
है नहीं मोहताज यह दरबार का !