भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँखें / भारत यायावर

Kavita Kosh से
Linaniaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:44, 1 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=मैं हूँ, यहाँ हूँ / भारत यायावर }} मे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरी आँखें आकाश हैं

मेरे लिए

और लोगों के चेहरे

रूप

रंग

आँखों के बिना

हर आईना

डूबा के अन्धेरे के सैलाब में


आँखें

अन्धेरे को चीरती हुईं

देख पाने में हैं सक्षम

दूर की टिमटिमाती हुई लौ

काँपता हुआ

रक्तकमल एक

सूरज के हाथ का


आँखें

दरख़्तों की पत्तियाँ हैं

हवा के झोकों में

उड़ती हुई पतंगें

रात में

तालाब के बीच

डूबा चांद


आँखें मेरी कविता की माँ हैं

मैंने इन्हीं से लिया है

हर बार जन्म