भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोज़ ही झरते हैं / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:26, 25 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=अतल की ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
रोज़ ही झरते हैं शहतूत के पत्ते झर-झर
एक लमहे को लहर जाती है रूहानी लहर ।
हलकी टहनी से उतरते हैं पतंगों की तरह
और गिरते हैं, खड़कते हैं, नहीं करते जिरह
मेरे आँगन में ठुमकती है एक सालगिरह
एक बचपन के बुढ़ापे की लरज शामोसहर ।
आधे पीले हैम हरे, आधे ज़िन्दा हैं मरे
जब भी झाड़ू से बुहारूँ तो यही स्वर उभरे
एक छोटी-सी नसीहत है अमल कौन करे...
ज़िन्दगी, लफ़्ज़ के ईमान की पुरज़ोर बहर ।