भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी कहाँ-कहाँ पीड़ित नहीं है / भारत यायावर

Kavita Kosh से
Linaniaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:13, 3 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=मैं हूँ, यहाँ हूँ / भारत यायावर }} यह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह बार-बार, हर बार, हर बात

क्यों टिक जाती है

सिर्फ़ रोटी पर ?


यह बार-बार, हर बार, हर रोटी

फैलकर क्यों हो जाती है

एक व्यवस्था ?


यह बार-बार, हर बार, हर व्यवस्था

क्यों हो जाती है एक राक्षस ?

क्यों लील जाती है

लोगों की सुख-सुविधाएँ ?

क्यों लगा दिया जाता है

किसी नए सूरज के उगने पर प्रतिबन्ध ?


आदमी

कहाँ-कहाँ पीड़ित नहीं है ?

अपने होने से

नहीं होने के बीच

आदमी

कहाँ-कहाँ पीड़ित नहीं है ?