भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुहरा और सूरज / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 30 सितम्बर 2014 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह=परिदृश्य के भीत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
पूरा पखवारा कुहरे ने सूरज को ढांके रखा
बोरसी और मुटिठयों में बचा कर रखी गयी आग
आखि‍र काम आ चुकी थी
हो रहा था कि हाथों और पैरों को पेट में छुपा लूं
क्रोध आ रहा था मुझे किस पर पता नहीं
मजाक सूझ रहा था किससे पता नहीं
फिर जोर की हांक लगाई मैंने
राम जी राम जी घाम करअ

कोहरे की चादर चटखने लगी

बच्चों ने मेमनों और पिल्लों को संभाला
और भागे नहरों बगइचों सिवानों की ओर
मैं भी घर की पिछाडी आया
सूरज से अपनी नाराजगी जाहिर की
और उसकी ओर पीठ कर बैठ गया
पर सूरज नाराज नहीं हुआ
अपनी गर्म हथेलियों से
मेरी पीठ सहलाई उसने
मैंने देखा गौरैया सूरज भैया से जरा नाराज नहीं
चुक चिक करती कीडे गटक रही है वह

अपना चेहरा सूरज की ओर किया मैंने
पूछा कहां थे कहां थे इतने दिनों
देखो क्या गत बना दी है जाडे ने मेरी

सूरज की आंखें तलाशी मैंने
उससे विवशता झांक रही थी कह रही थी
आ ही तो गया क्या यही काफी नहीं है
रूठना छोडो मुस्कुराओ खुल कर
और मेरी आंखों में आंसू आ गये।
1990