भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपनी धरती स्वर्ग बना लोगे / मदनलाल मधु

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:45, 2 अक्टूबर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदनलाल मधु |अनुवादक= |संग्रह=गीत-अ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जितनी भी जल्दी तुम मिलकर
अपने क़दम बढ़ा लोगे
उतनी ही जल्दी तुम अपनी
धरती स्वर्ग बना लोगे ।

शक्ति न हो मेरी जनता में
मैं यह मान नहीं सकता
कितने लाल छिपे गुदड़ी में
मैं अनुमान नहीं सकता,
ढूँढ़ोंगे तो अपने घर में
हीरे-मोती पा लोगे,
उतनी ही जल्दी तुम अपनी
धरती स्वर्ग बना लोगे ।

वह अतीत मेरे भारत का
गर्व कि जिस पर होता है
उससे भी उज्ज्वल भविष्य
उसकी पलकों में सोता है,
जागेंगे पलकों के सपने
यदि तुम उन्हें जगा लोगे
उतनी ही जल्दी तुम अपनी
धरती स्वर्ग बना लोगे ।

एक अकेला थकता राही
दो हों तो मंज़िल कटती
अगर करोड़ों क़दम साथ हों
तो पथ की दूरी घटती,
मंज़िल भी दौड़ी आएगी
यदि तुम उसे बुला लोगे
उतनी ही जल्दी तुम अपनी
धरती स्वर्ग बना लोगे !