भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जल की कविता / प्रकाश
Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:08, 18 अक्टूबर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं जल के तल में ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मैं जल के तल में उतर गया
वहाँ जल नहीं जल का शब्द था
मैं जल के शब्द में उतर गया
वहाँ जल के शब्द में स्वयं जल था!
- * *
मैं जल को उसके नाम से पुकारता था
मैं उसके मुख पर जल फेंकता था
जल के चेहरे पर हरक़त होती थी
वह धीरे-धीरे नींद से बाहर निकलता था
मैंने जल को उसके नाम से पुकारता था
उसके प्राण लौटते थे!
- * *
मैंने जल को उच्चरित किया
भागकर मेरी जिह्वाि पर रस चला आया
मैं रस में डूबा हुआ था
बाहर जल का छिलका पड़ा हुआ था!
- * *
मैंने जल में झाँका
वहाँ जल से जल की रोशनी लिपटी हुई थी
मैं एक युगल को अलग-अलग नहीं पुकार सकता था
मैंने आवाज़ दी- 'जल-रोशनी!'