भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मृत नवजात / अनुज कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 22 अक्टूबर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुज कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)
उसने अपनी माँ के सर पर आँचल देखा,
देखा बालों के बीच ढेर सारा सिन्दूर,
अपनी अधखुली अधमुन्दी आँखों से,
उसने एक सुन्दर सहमा चेहरा देखा,
चेहरे पर घूरती आँखों का पहरा देखा,
अपने होने से पहले ही,
उसने उम्र की उम्र से पहले हरकत देखी,
होंठों के पपड़ी पर ख़ामोशी का ताण्डव देखा,
उसने अपनी माँ की आँखों में बहुत कुछ देखा,
उसने जो देखा,
देख बस, नई जुड़ती साँसों की आँखें मूंद दी।
डॉक्टर ने उसे मृत नवजात करार दिया,
....उसने माँ की आँखों में
अपना कल देखा ।