भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और रात / अमृता भारती

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:13, 27 अक्टूबर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमृता भारती |संग्रह=आदमी के अरण्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन
दिन में ही खो जाता
और रात
अपने विशाल

चमकीले पंख फैलाकर
उड़ती रहती
नींद में ।

मैं
इन दोनों के बीच की
सन्ध्या थी
रोशनी और अन्धेरे से बुनी
एक जाली —

कभी
पहला सन्ध्या-तारा
कभी सुबह की
अन्तिम तारक-द्युति —

दिन
दिन में ही खो जाता
बिना दिवा-स्वप्न के
और रात

वह उड़ती रहती
अपने विशाल चमकीले पंख फैलाकर
मेरी बन्द आँखों के
खुले आकाश में ।