भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाय पीते हुए / राधावल्लभ त्रिपाठी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:47, 7 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधावल्लभ त्रिपाठी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कसैला मधुर स्वाद
हर चुस्की में नया होता हुआ
हाथ में लिए कप में झलकती लगती है
चाय के बगीचों की हरियाली
दूर-दूर तक घाटियों में फैली
आसाम, सिक्किम या दार्जिलिंग में
पीठ पर बाँस की टोकरी टाँगे
तेज़ी से हाथ चलाती
चाय की पत्ती चुनने वाली किसी स्त्री का
अपार श्रम
जो उसने निरन्तर एक-एक पत्ती चुनते हुए किया
चाय में उसकी भी तो गन्ध घुली है
मीठी और कसैली ।