भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किया इस दरजा तनहा ज़िन्दगी ने / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:46, 9 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}}...' के साथ नया पन्ना बनाया)
किया इस दरजा तनहा ज़िन्दगी ने I
कि रंजीदा किया फिर हर ख़ुशी ने II
मेरा घर रौशनी से भर दिया था,
तुम्हारी एक हल्की-सी हँसी ने I
तुम्हारी ही अदा गर आम होती,
गिला किससे किया होता किसी ने I
हमारी एहलियत बस है तो इतनी,
सियहख़ाना बनाया चाँदनी ने I
उजाले ने वो सब छितरा दिया है,
जिसे यकजा किया था तीरगी ने I
दरिन्दा देखकर नादिम है यारो,
किया जो आदमी से आदमी ने I
मुक़ाम ऐसा भी आया सोज़ आख़िर
निभाया साथ केवल ख़ामुशी ने I