भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी जुनूँ के कभी मांदगी के साथ चलें / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:54, 9 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी जुनूँ के कभी मांदगी के साथ चलें I
कभी शरर के कभी तीरगी के साथ चलें II

हज़ार यार यही इन्तज़ार करते रहे,
किसी का साथ मिले तो किसी के साथ चलें I

गुरेज़ां हमसे मुअज़्ज़न भी है बरहमन भी
हमारी टेक रही आदमी के साथ चलें I

भला हुआ कि हमें बीच राह छोड़ गए,
जिन्हें ये ज़िद थी कि हम क्यूँ किसी के साथ चलें I

ग़रज़ कि सोज़ की जैसी भली-बुरी बीती
जतन ये करते रहे आदमी के साथ चलें II