भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो होते रास्ते हमवार मेरे / रविकांत अनमोल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:17, 10 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह=टहलते-टहलत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो होते रास्ते हमवार मेरे
तो मेरा साथ देते यार मेरे

है मेरी शायरी मेरा तआरुफ़
मिरी पहचान हैं अशआर मेरे

ग़ज़ल होती है आंखों की ज़बानी
जहां अल्फ़ाज़ हों लाचार मेरे

उसे मैं ही नहीं पहचान पाया
वो आया सामने सौ बार मेरे

क़दम क्या आपने रख्खा है घर में
महक उठ्ठे दरो दीवार मेरे

मिरी मंज़िल तो है नज़दीक़ लेकिन
बहुत हैं रास्ते दुश्वार मेरे

वो मेरा साथ देते दार तक भी
अगर होते वो यारे-ग़ार मेरे

मुझे जब भी ज़रा सी नींद आई
तो सपने हो गए बेदार मेरे