भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वालिद साहब की याद में / राशिद जमाल
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:41, 24 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राशिद जमाल |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> ये त...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ये तो सदियों का क़िस्सा था
यहाँ तो एक बड़ा सा पेड़ हुआ करता था
जलती, तपती, भुनती और सुलगती रूत में
इस के नीचे
यहीं कहीं पर
एक जज़ीरा सा आबाद रहा करता था
ख़ुनुक-ख़ुनुक साए में
हँसते गाते, मुस्काते लोगों की
इक बस्ती थी
यहाँ तो एक बड़ा सा पेड़ हुआ करता था
यही धूप
जो आज यहाँ पर चीख़ रही है
पल भर सुस्ता लेने को तरसा करती थी
ये तो सदियों का क़िस्सा था
यहाँ तो एक बड़ा सा पेड़ हुआ करता था