भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बस्तियाँ तो आसमाँ ले जाएँगे / तनवीर अंजुम
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:53, 5 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तनवीर अंजुम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> बस...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बस्तियाँ तो आसमाँ ले जाएँगे
ये समुंदर किस किनारे जाएँगेे
फ़ासलों में ज़िंदगी खो जाएगी
गुम्बदों में ख़्वाब देखे जाएँगे
तुम किसी मंज़र में सुन लेना हमें
हम कभी गूंजों में ढलते जाएँगे
दूर तक ये रास्ते ख़ामोश हैं
दूर तक हम ख़ुद को सुनते जाएँगे
इक दफ़अ की नींद कैसा जुर्म है
उम्र भर हम तुम को ढूँडे जाएँगे