भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता / मणि मोहन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:39, 6 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मणि मोहन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सत्तर की उम्र में
चलते हैं तनकर
अपनी तीन हज़ार की सरकारी पेंशन
उनके लिए
किसी एम०एन०सी० के पैकेज से कम नहीं..
किसी के भरोसे नहीं
न बेटे न बेटियां
जब कभी गुस्से में आ जाएँ
तो गालियाँ देते हैं ठेठ बुन्देली में
दो बेटे हैं उनके
और उनके कहे अनुसार
अपने जूते की नोंक पर रखते हैं
वे दोनों को --
सोचता हूँ
किसी दिन मौक़ा लगा
तो जरूर पूछूंगा
"पापा , आपके किस पैर के जूते की नोंक पर बैठा हूँ मैं
और किस पैर के जूते की नोंक पर
बैठा है मेरा छोटा भाई "..
उत्तर की जगह
वे फिर गालियाँ देंगे
पर मुझे पता है
मैं उनके बाएं पैर के जूते की नोंक पर बैठा हूँ
हाथ में कागज़-कलम लिए
और लिख रहा हूँ ।