भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक रहने से यहाँ वो मावरा कैसे हुआ / सगीर मलाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:24, 12 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सगीर मलाल |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> एक रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक रहने से यहाँ वो मावरा कैसे हुआ
सब से पहला आदमी ख़ुद हूँ मैं आज तक

तेरे बारे में अगर ख़ामोश हूँ मैं आज तक
फिर तिरे हक़ में किसी का फ़ैसला कैसे हुआ

इब्तिदा में कैसे सहरा की सदा समझी गई
आख़िरश सारा ज़माना हम-नवा कैसे हुआ

चंद ही थे लोग जिन के सामने की बात थी
मैं ने उन लोगों से ख़ुद जा कर सुना कैसे हुआ

जब कि साबित हो चुका नुक़सान होने का ‘मलाल’
फ़ाएदा क्या सोचने से क्यूँ हुआ कैसे हुआ