भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुस्न से आँख लड़ी हो जैसे / 'उनवान' चिश्ती
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 13 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='उनवान' चिश्ती |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हुस्न से आँख लड़ी हो जैसे
जिंदगी चौंक पड़ी हो जैसे
हाए ये लम्हा तेरी याद के साथ
कोई रहमत की घड़ी हो जैसे
राह रोके हुए इक मुद्दत से
कोई दोशीज़ा खड़ी हो जैसे
उफ़ ये ताबानी-ए-माह-ओ-अंजुम
रात सेहरे की लड़ी हो जैसे
उन को देखा तो हुआ ये महसूस
जान में जान पड़ी हो जैसे
मुझ से खुलते हुए शर्माते हैं
इक गिरह दिल में पड़ी हो जैसे
उफ़ ये अंदाज़-ए-शिकस्त-ए-अरमाँ
शाख़-ए-गुल टूट पड़ी हो जैसे
उफ़ ये अश्कों का तसलसुल ‘उनवाँ’
कोई सावन की झड़ी हो जैसे