Last modified on 13 दिसम्बर 2014, at 21:38

जब ज़ुल्फ़ शरीर हो गई है / 'उनवान' चिश्ती

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:38, 13 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='उनवान' चिश्ती |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> ज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब ज़ुल्फ़ शरीर हो गई है
ख़ुद अपनी असीर हो गई है

जन्नत के मुक़ाबले में दुनिया
आप अपनी नज़ीर हो गई है

जो बात तिरी ज़बाँ से निकली
पत्थर की लकीर हो गई है

होंटों पे तिरे हँसी मचल कर
जल्वों की लकीर हो गई है

जो आह मिरी ज़बाँ से निकली
अर्जुन का वो तीर हो गई है

शायद कोई बे-नज़ीर बन जाए
वो बदर-ए-मुनीर हो गई है

ऐ बाद-ए-सबा तू छू के गेसू
ख़ुषबू की सफ़ीर हो गई है

आवाज़-ए-शिकस्त-ए-दिल ही ‘उनवाँ’
आवाज़-ए-ज़मीर हो गई है